रणजी ट्रॉफी में इरफान पठान और युसूफ पठान ने किया धमाका, विस्फोटक बल्लेबाजी से फैन्स को किया खुश

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

8 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में ग्रुप सी में मध्यप्रदेश और बड़ोदरा की टीम आमने- सामने है। बड़ोदरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बड़ोदरा की टीम ने धमाल मचा दिया है और खासकर कप्तान इरफान पठान और युसूफ पठान ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया।  

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

एक तरफ जहां युसूफ पठान ने 125 गेंद पर 111 रन बनाए तो वहीं इरफान पठान ने 130 गेंद पर 80 रन की पारी खेली जिसके चलते बड़ोदरा की टीम पहली पारी में 7 विकेट पर 268 रन बना पाई।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

इरफान पठान और युसूफ पठान ने पांचवें विकेट के लिए 188 रन की पार्टरशिप कर कमाल कर दिया। दोनों भाईयों ने अपनी शानदार पारियों से इंदौर में मैच देख रहे हर एक क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

हालांकि मध्यप्रदेश के बल्लबाजों ने भी कमाल कर दिया और शुभम शर्मा 196 और अंकित शर्मा के 104 रन के बदौलत मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 551 रन बना लिए हैं। बड़ोदरा पर मध्य प्रदेश की टीम ने 283 रन की शानदार बढ़त बना ली है।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें