शेन वार्न और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ गए राशिद! वनडे में यह कारनामा करने वाले बने पहले अफगानी गेंदबाज
Rashid Khan Surpasses Shane Warne and Anil Kumble: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा कारनामा किया है, जिससे क्रिकेट जगत में उनकी काफी चर्चा हो रही है। राशिद ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से विरोधी टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। खास बात यह रही है कि राशिद यह कारनामा करने वाले अपनी टीम के पहले ही खिलाड़ी हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में अपने करियर का 200वां विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज उनके 200वें शिकार बने। राशिद खान इस उपलब्धि को छूने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बने हैं।
बुधवार(8 अक्टूबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में इस मैच के दौरान राशिद ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर यानी 3.8 की शानदार इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए। उनके तीनों विकेट (मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली और नूरुल हसन) LBW के रूप में आए, जो उनकी गेंदबाजी की क्षमता को दर्शाता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि राशिद खान ने शेन वार्न और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं। इस लिस्ट में केवल पाकिस्तान के सक़लेन मुश्ताक सबसे ऊपर हैं।
वनडे में स्पिनरों द्वारा सबसे तेज़ 200 विकेट (मैचों के हिसाब से)
- 104 – सक़लेन मुश्ताक (पाकिस्तान)
- 115 – राशिद खान (अफगानिस्तान)
- 125 – शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)
- 137 – आदिल राशिद (इंग्लैंड)
- 147 – अनिल कुंबले (भारत)
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 222 रन बनाए। कप्तान मेहदी हसन मिराज और तौहीद हृदोय ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की अहम साझेदारी की। अफगान गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई ने 3-3 विकेट लिए, जबकि एएम ग़ज़नफ़र ने 2 और नांगेयालिया खारोटे ने 1 विकेट चटकाया।