VIDEO : हाथों से फिसल गई थी गेंद लेकिन बिश्नोई ने हवा में उड़कर पकड़ ही लिया शानदार कैच

Updated: Tue, Oct 11 2022 15:57 IST
Image Source: Google

दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर मज़बूर कर दिया। इस टर्निंग विकेट पर अफ्रीकी बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर्स के सामने नाचते हुए दिखे। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी कुछ पीछे नहीं रहे और भारत को शुरुआती विकेट उन्होंने ही दिलाए। इस दौरान उनकी गेंद पर रवि बिश्नोई ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी काफी तारीफ हो रही है।

ये कैच 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। सिराज ने हेंड्रिक्स को लेग साइड पर शॉर्टपिच गेंद डाली और हेंड्रिक्स इस गेंद पर कंट्रोल में नहीं दिखे और उनका पुल शॉट शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े। रवि बिश्नोई के हाथों में चला गया। हालांकि, ये कैच पहले अटेम्प्ट में इतना आसान भी नहीं था क्योंकि बिश्नोई छोटे कद के हैं और गेंद थोड़ा ऊपर थी। उन्होंंने हवा में छलांग लगाई और गेंद तक पहुंचने में सफल रहे।

इस दौरान पहली बार तो वो गेंद को नहीं पकड़ पाए लेकिन दूसरी बार में उन्होंने इस कैच को पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दूसरे मैच में रन बनाने वाले रीज़ा हेंड्रिक्स इस मैच में फ्लॉप रहे और 21 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने।

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, इस मैच की बात करें तो फिलहाल ये तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर है और जो भी टीम ये मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी। अफ्रीकी टीम पहला मैच बेशक जीत गई लेकिन इन आखिरी दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम पूरी तरह से बिखरती हुई दिखी। मज़े की बात ये है कि अफ्रीकी टीम ने इस सीरीज के तीन मैचों में तीन कप्तानों को उतारा जो कि आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम देखने को मिलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें