Watch: 1 बॉल पर लिए गए 2 DRS, रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू को क्यों किया रिव्यू? जान लीजिए वजह
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मुकाबले में एक गज़ब की घटना घटी। यह मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और Ba11sy त्रिची के बीच बुधवार (14 जून) को खेला गया था जिसके दौरान 1 गेंद पर 2 डीआरएस लिये गए। जी हां, ऐसा ही हुआ और ऐसा करने वाले थे डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन। दरअसल, अश्विन ने यहां थर्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज किया था लेकिन इसका उनकी टीम को कुछ फायदा नहीं हुआ। हालांकि अब रविचंद्रन अश्विन ने रिव्यू पर रिव्यू लेने का अपना कारण बताया है।
TNPL में खेले गए मुकाबले के बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'स्क्रीन पर देखकर मुझे लगा कि बल्लेबाज़ आउट था। इस टूर्नामेंट में डीआरएस नया है। बल्ले का किनारा लगने पर अल्ट्राएज पर स्पाइक आम तौर पर बल्ले पर गेंद लगने से पहले दिखाता है। ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत होना चाहिए। उन्होंने (अंपायर) इसे पलट दिया, मैं थोड़ा खुश नहीं था। इसलिए, मैंने रिव्यू लिया। मैं उम्मीद कर रहा था कि थर्ड अंपायर इसे एक अलग एंगल से देख सकते हैं।'
दरअसल, यह घटना त्रिची की पारी के 13वें ओवर में घटी। आर अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद पर आर राजकुमार बीट हो गए। गेंद बल्ले के काफी पास से गुजरी और अश्विन और उनकी टीम के अपील करने पर अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट दे दिया। इसके बाद बल्लेबाज ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करके रिव्यू लिया। ऐसे में थर्ड अंपायर ने घटना का रिप्ले देखा और यह पाया कि बल्लेबाज़ नॉट आउट है। यहां ग्राउंड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
लेकिन अब थर्ड अंपायर के फैसले के बाद रविचंद्रन अश्विन नाराज नज़र आए। उन्होंने यहां रिव्यू लेकर थर्ड अंपायर के फैसले को ही चैलेंज कर दिया। ऐसे में अब एक बार फिर थर्ड अंपायर को इस घटना के वीडियो को चेक करना पड़ा, हालांकि इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ और थर्ड अंपायर अपने फैसले पर बने रहे और बल्लेबाज़ पवेलियन लौटने से बच गया। शायद ही क्रिकेट इतिहास में आज से पहले किसी खिलाड़ी ने थर्ड अंपायर के फैसले को चैलेंज किया हो। यही वजह है यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Live Scorecard
बात करें इस मुकाबले की तो इस मैच में त्रिची वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, हालांकि वह एक बड़ा स्कोर विपक्षी टीम के सामने नहीं रख सके। वारियर्स की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 19.1 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स ने 14.5 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल करके 6 विकेट से मुकाबले में जीत हासिल की। अश्विन ने मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।