रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम,अनिल कुंबले-कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Mon, Dec 28 2020 13:24 IST
Indian Spinner R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी जारी रखी और ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे सफल रहे मार्नस लाबुशेन (28) को अपना शिकार बनाया। हालांकि दिन में उनके खाते में सिर्फ एकमात्र विकेट आया, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

अश्विन ने दूसरी पारी में 23 ओवर डाले और इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 20000 गेंद भी पूरी कर ली। वह टेस्ट में भारत के लिए यह कारनामा करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्य़ादा गेंद डालने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने अपने करियर में 40850 गेंद डाली हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह (28580 गेंद), तीसरे पर कपिल देव (27740 गेंद) और चौथे पर बिशन सिंह बेदी (21364 गेंद) काबिज हैं। 

उनसे पहले टेस्ट में सिर्फ 25 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है। 

अश्विन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। अब तक पैट कमिंस और उन्होंने 9-9 विकेट चटकाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें