'अगर कल टीम इंडिया को मेरी जरूरत है, तो मैं तैयार हूं और 100 प्रतिशत दूंगा'- अश्विन

Updated: Thu, Sep 14 2023 15:34 IST
Image Source: Google

भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे रविचंद्रन अश्विन लगातार यूट्यूब पर एक्टिव हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर लगातार अपनी राय देते रहते हैं। अश्विन अपने चैनल पर टीम इंडिया के बारे में कुछ ऐसे खुलासे सामने लाते हैं, जिन्हें जानने के लिए प्रशंसक हमेशा उत्सुक रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने टीम से बाहर रहने पर दिल खोलकर बात की है।

अश्विन ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने अपने लंबे करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वो भारतीय क्रिकेट को लेकर बहुत भावुक हैं और जब भी टीम को उनकी जरूरत होगी तो वो अपना योगदान देने को तैयार हैं फिर चाहे टीम को कल ही क्यों ना बुला लिया जाए वो अपना 100 प्रतिशत देंगे।

भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं टीम इंडिया के लिए पिछले 14-15 सालों से खेल रहा हूं। मेरे पास बहुत अच्छे पल हैं। मुझे असफलताओं का भी अच्छा-खासा हिस्सा मिला है। मैं उस दिन अभिनव बिंद्रा से बात कर रहा था। उन्होंने कहा, 'मैं सफल होने से ज्यादा असफल हुआ हूं।' यहां तक कि मुझे भी असफलताओं और सफलताओं में काफी हिस्सा मिला है। लेकिन मैंने भारतीय क्रिकेट को अपने दिल के करीब रखा है। अगर उन्हें कल भी मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, तो मैं तैयार रहूंगा और अपना 100 प्रतिशत दूंगा।''

Also Read: Live Score

अश्विन का ये बयान फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनके कुछ चाहने वाले उन्हें एक बार फिर से लिमिटेड ओवर्स फॉर्मैट में देखना चाहते हैं। हालांकि, अश्विन पिछले कुछ वर्षों में भारत की टेस्ट टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा नहीं रहा है, यही कारण है कि वो टीम से बाहर चल रहे हैं। अश्विन ने आखिरी बार जनवरी 2022 में वनडे मैच खेला था। वो 2022 में टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, इंग्लैंड के सेमीफाइनल में मेन इन ब्लू की हार के बाद उन्होंने अपना स्थान खो दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें