VIDEO: अश्विन ने जडेजा को किया टैग, कंगारूओं का उड़ाया मजाक

Updated: Sat, Feb 11 2023 20:00 IST
Cricket Image for Ravichandran Ashwin Tags Ravindra Jadeja In Video Meme (Jadeja and Ashwin)

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा और अश्विन कंगारूओं पर कहर बनकर टूटे। रवींद्र जडेजा और अश्विन के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और ट्रनिंग ट्रैक पर नाचते दिखे। रवींद्र जडेजा और अश्विन को भारतीय कंडीशन में खेल पाना विपक्षी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। जहां अश्विन ने मैच में 8 विकेट लिए वहीं जडेजा के खाते में 7 विकेट आए।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद, अश्विन ने ट्विटर पर एक फिल्म-प्रेरित वीडियो मीम शेयर किया है, जिसमें उन्हें और जडेजा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते हुए दिखाया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को शेयर करते हुए अपने साथी खिलाड़ी जडेजा को भी इसमें टैग किया है।

बता दें कि जहां पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में अश्विन के खाते में 5 विकेट आए। रवींद्र जडेजा और अश्विन के कारनामे के बाद ट्विटर पर फैंस भी जमकर रिएक्शन देते हुए मीम शेयर कर रहे हैं। जडेजा को मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कुल सात विकेट लेने के अलावा टीम इंडिया के लिए 70 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़ें: 'अतापी और वतापी दो दैत्य भाई थे', अश्विन-जडेजा के आगे नाचे कंगारू, आई मीम्स की बाढ़

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शिक्सत दी है। टीम इंडिया की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त बनाई थी। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रन बनाए इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें