VIDEO: रविंद्र जडेजा ने डाली करिश्माई बॉल, मारक्रम हो गए क्लीन बोल्ड
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 395 रन की हो गई है। पहले सत्र के खेल के दौरान साउथ अफ्रीका को तीन बड़े झटके लगे।
इन तीन में से दो विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए और जिस गेंद पर उन्होंने एडेन मारक्रम को आउट किया उसे आप बॉल ऑफ द सीरीज भी कह सकते हैं। एडेन मारक्रम 29 रन बनाकर खेल रहे थे और अफ्रीकी पारी का 29वां ओवर करने के लिए जडेजा आए। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर मारक्रम के होश उड़ाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उनकी इस कमाल की गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
दूसरी पारी में भी एडेन मारक्रम औऱ रयान रिकल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर साउथ अफ्रीका को फिर ठीक शुरूआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। रिकल्टन ने 64 गेंदों में 35 रन औऱ मारक्रम ने आउट होने से पहले 84 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। इससे पहले तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 201 रनों पर ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका को 288 रन की विशाल बढ़त हासिल की। टॉप स्कोरर रहे यशस्वी जायसवाल ने 97 गेंदों में 58 रन बनाए। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों में 48 रन बनाए। भारत के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी मार्को यान्सेन ने 6 विकेट, साइमन हार्मर ने 3 विकेट और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया।