IPL 2023: MS Dhoni के ये 3 भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को दे सकते हैं झटका, CSK 5वीं बार बन सकती है चैंपियन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार (28 मई) को खेला जाएगा। CSK की टीम 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, वहीं अब उनकी निगाहें गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार यह टाइटल अपने नाम करने पर टिकी होंगी। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुपर किंग्स को एक बार फिर चैंपियन बना सकते हैं।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे गुजरात टाइटंस के लिए समस्या बन सकते हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन कॉनवे ने अब तक 52.08 की औसत से कुल 625 रन ठोके हैं। अहमदाबााद के मैदान पर बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है ऐसे में कॉनवे एक बड़ी पारी खेल सकते हैं। इस सीजन वह सुपर किंग्स के लिए 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स की जीत और हार का अंतर बन सकता है। रविंद्र जडेजा धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। अब तक वह टूर्नामेंट में 19 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 127 रन भी बनाए हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी टेंशन साबित हो सकते हैं।
दीपक चाहर (Deepak Chahar)
Also Read: किस्से क्रिकेट के
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर मैदान पर वापसी कर चुके हैं। आईपीएल 2023 की शुरुआत में चाहर चोटिल थे, जिस वजह से उन्होंने कुछ मुकाबले मिस किये। हालांकि अब वह एक बार फिर लय में नज़र आए हैं। इस सीजन पिछली बार जब सीएसके और जीटी की मुलाकात हुई थी तब दीपक ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ यानी ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल दोनों को ही आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चाहर शुभमन गिल को जल्दी आउट कर पाते हैं तो गुजरात टाइटंस का बैटिंग ऑर्डर घुटनों पर नज़र आ सकता है। दीपक चाहर ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।