7 करोड़ के खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा,BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित,विराट कोहली और बुमराह के साथ मिली जगह

Updated: Mon, Mar 27 2023 01:02 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट सोमवार (26 मार्च) को जारी कर दी। जिसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को फायदा हुआ है। जडेजा को ए प्‍लस ग्रेड में प्रमोट किया गया है, जिसमें उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह है। बोर्ड ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को बीसीसीआई एनुअल रिटेनरशिप फीस के तौर पर 7 करोड़ रुपये देती है। इस ग्रेड में बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को रखता है जो तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख सदस्य हैं।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या को ग्रेड ए में प्रमोट किया गया है। वहीं खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को ग्रेड ए से बी में डिमोट किया गया है। दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा इशांत शर्मा, वनेश्‍वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और दीपक चाहर का नाम भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में शुमार है।

बता दें कि ए प्‍लस ग्रेड को सात करोड़, ए ग्रेड को पांच करोड़, बी ग्रेड को तीन करोड़ और सी ग्रेड के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना देता है। 

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ग्रेड ए+ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जाडेजा

ग्रेड ए : हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी

ग्रेड बी : केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, चेतेश्‍वर पुजारा.मोहम्‍मद सिराज, शुभमन गिल. सूर्यकुमार यादव

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

ग्रेड सी : उमेश यादव, संजू सैमसन,शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, केएस भरत,दीपक हुड्डा, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, इशान किशन वॉशिंगटन सुंदर,, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें