RCB ने मोहम्मद सिराज को स्विंग किंग के लिए छोड़ा था! टीम डायरेक्टर ने बताई सारी कहानी

Updated: Fri, Aug 22 2025 19:19 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ करके बड़ा फैसला लिया था। इस कदम को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा भी हुई थी। अब टीम डायरेक्टर ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। टीम के इस फैसले के पीछे की सोच और रणनीति को लेकर RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने सारी कहानी बताई।

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए थे। मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नामों को टीम ने रिलीज़ कर दिया। सबसे ज्यादा चर्चा सिराज को छोड़ने पर हुई, जो 2017 से RCB की गेंदबाजी का अहम हिस्सा थे।

RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने अब क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान इस रणनीति की वजह साफ कर दी है। उन्होंने बताया कि टीम का असली टारगेट भुवनेश्वर कुमार थे और अगर सिराज को रोका जाता तो भुवी को खरीदना मुश्किल हो जाता। नतीजा ये रहा कि RCB ने ऑक्शन में ₹10.75 करोड़ खर्च कर भुवनेश्वर को अपनी टीम में शामिल किया।

ये फैसला मास्टरस्ट्रोक भी साबित हुआ। भुवी ने इस सीजन 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए और RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत में बड़ा रोल निभाया। वहीं, सिराज भी पीछे नहीं रहे, वे ₹12.25 करोड़ में गुजरात टाइटंस से जुड़े और 15 मैचों में 16 विकेट लिए।

इतनी ही नहीं, कप्तानी में भी बड़ा बदलाव हुआ। RCB ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज़ कर रजत पाटीदार को कप्तान बनाया। खास बात ये रही कि विराट कोहली ने इस फैसले को पूरा सपोर्ट किया और पाटीदार को कप्तानी में एडजस्ट कराने का वादा किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

नतीजा सबके सामने है, 3 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स को हराकर RCB ने 18 साल बाद अपना पहला IPL खिताब जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें