विराट का भी दिल तोड़ गए डी विलियर्स, रिटायरमेंट पर कोहली बोले-'I Love You डी विलियर्स'

Updated: Fri, Nov 19 2021 14:11 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers ) ने अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डी विलियर्स के इस फैसले से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस निराश हैं लेकिन अगर किसी क्रिकेटर को डी विलियर्स के इस फैसले से सबसे ज्यादा दुख हुआ है तो वो विराट कोहली हैं।

डी विलियर्स के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने का मतलब ये भी है कि अब वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए भी खेलते हुए नहीं नज़र आएंगे। डी विलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है। डी विलियर्स के इस फैसले के बाद विराट कोहली का भी दिल टूट चुका है और उन्होंने भी पहला रिएक्शन दिया है।

विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'इससे मेरा दिल दुखा है लेकिन मुझे पता है कि आपने हमेशा की तरह अपने और अपने परिवार के लिए सबसे अच्छा फैसला लिया है। मैं तुमसे प्यार करता हूं एबी डी विलियर्स।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

डी विलियर्स के रिटायरमेंट के साथ ही विराट और डीविलयर्स का एक साथ आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। हालांकि, विराट अभी भी एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल ट्रॉफी जीत सकते हैं लेकिन वो साल कब आएगा ये तो वक्त ही बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें