RCB vs GT, Dream 11 Team: विराट कोहली या शुभमन गिल? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

Updated: Sun, May 21 2023 12:08 IST
RCB vs GT, IPL 2023

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans, Dream 11 Team

IPL 2023 का 70वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (21 मई) को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस ने अब तक 13 मैचों में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 13 मैचों में से 7 मैच जीते है।

इस मुकाबले में आप फाफ डु प्लेसिस पर दांव खेल सकते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों का अंबार लगता है ऐसे में फाफ कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे।आईपीएल 2023 में वह अब तक 13 मैचों में 8 अर्धशतक ठोककर कुल 702 रन बना चुके हैं। उनका औसत 58.50 और स्ट्राइक रेट 153.94 का रहा है। वहीं उपकप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल या विराट कोहली को चुन सकते हो।

RCB vs GT: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 21 मई 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू -  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर

RCB vs GT: Pitch Report

यह मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हाईस्कोरिंग मैच होते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली इनिंग का औसत स्कोर 183 रन रहता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

यहां पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था जिसमें केकेआर ने 20 ओवर में 200 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी और यह मैच 21 रनों से गंवा बैठी थी।

RCB vs GT Head-to-Head

कुल - 02
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -01
गुजरात टाइटंस - 01

RCB vs GT: Where to Watch?

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans Dream 11 Team

विकेटकीपर - ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज़ - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), साईं सुदर्शन
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज़ - मोहम्मद शमी, राशिद खान, मोहम्मद सिराज

Royal Challengers Bangalore Probable Playing XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

Gujarat Titans Probable Playing XI

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

Also Read: IPL T20 Points Table

यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें