28 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तरफ से आईपीएल खेलने वाले सरफराज खान ने अपनी मनपसंद अभिनेत्री का खुलासा किया है। सरफराज खान ने अपनी फेवरेट अभिनेक्षी बॉलीवुड की नई सनसनी फातिमा साना शेख को बताया है।
इस बात का खुलासा उस वक्त लगा जब इंस्टेंटबॉलीवुड नामक एक इंस्टाग्राम प्रोफाइनल पर फातिमा साना शेख और कैटरीना कैफ दोनों अभिनेत्री का फोटो पोस्ट कर फैन्स से ये सवाल किए गए थे कि दोनों अभिनेत्रियों में से आपकी पसंद कौन है।
इसके जबाव मे युवा क्रिकेटर सरफराज खान ने फातिमा साना शेख के नाम का समर्थन किया। जिसके बाद ये जगजाहिर हो गया है सरफराज खान को फातिमा साना शेख काफी पसंद है। आपको बता दें कि फातिमा साना शेख आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगट का किरदार निभा चुकी है।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on