मैट रेनशॉ ने फिर से बहकाया भारतीय टीम को, दिया ऐसा बयान

Updated: Sun, Mar 05 2017 23:28 IST

बेंगलुरू, 5 मार्च | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने रविवार को भारतीय तेज गेंदबाजों की सराहना की है, हालांकि रेनशॉ ने यह भी कहा है कि अगर अगले दो दिन उनके लिए अच्छे जाते हैं तो वह ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में छह विकेट पर 237 रन बनाते हुए भारत पर 48 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

आस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर यह बढ़त दिलाने में रेनशॉ की 60 रनों की संयमभरी पारी का अहम योगदान रहा। रविवार को खेल खत्म होने के बाद रेनशॉ ने कहा, "हमारे लिए आज का दिन (रविवार) बहुत अच्छा रहा। हम पूरे दिन बल्लेबाजी करना चाहते थे और हम ऐसा करने में सफल भी रहे।" रेनशॉ ने 196 गेंदों की अपनी संघर्षपूर्ण पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रेनशॉ के अलावा शॉन मार्श ने भी 66 रनों का योगदान दिया। VIDEO: अश्विन ने लपका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे अनोखा कैच, हर कोई रह गया चकित

रेनशॉ ने कहा, "भारतीय तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हमें रन बनाने के बहुत कम मौके दिए। यह बहुत ही कठिन विकेट है। हमने भारत दौरे पर आने से पहले बहुत मेहनत की थी और वह मेहनत अब काम आ रही है। उम्मीद है हम अगले दो दिन अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अगर ऐसा होता है तो ट्रॉफी हमारी होगी।" रेनशॉ ने कहा, "हम चौथी पारी में जितना छोटा हो सके उतने छोटे लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे।" चार मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया पहला मैच जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, करामती चाल में फंसाकर किया आउट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें