IND vs PAK: बारिश भी नहीं बिगाड़ सकेगी भारत-पाक मैच का रोमांच? ACC ने दूर की फैंस की टेंशन
एशिया कप 2023 का सुपर-4 स्टेज शुरू हो चुका है। ग्रुप स्टेज में भिड़ने के बाद अब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर 10 सितंबर को एक दूसरे के आमने-सामने होगी। लेकिन बीते समय में यह देखा गया है कि बारिश के कारण एशिया कप में खेले गए कई मैच बाधित रहे, इतना ही नहीं ग्रुप स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब तो बारिश की वजह से मैच भी पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में अब फैंस चिंतित हैं कि अगर एक बार फिर भारत-पाक मैच में बारिश खलल डालती तो क्या होगा।
अगर आप भी यही सोचकर परेशान हैं तो आपको बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ACC किसी भी हाल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पूरा करवाना चाहती है जिस वजह से उन्होंने इस महामुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रख दिया है। यानी अगर 10 सितंबर को बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो ऐसे में रिजर्व डे (11 सितंबर) के दिन यह मैच करवाया जाएगा।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के अलावा सुपर-4 के किसी भी दूसरे मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। लेकिन अगर टूर्नामेंट का फाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता तो ऐसे में वह रिजर्व डे में खेला जा सकता है। गौरतलब है कि जब पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर अच्छा स्कोर नहीं बना सके थे जिस वजह से टीम मुश्किलों में दिखी थी।
Also Read: Live Score
लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक ठोककर टीम की इनिंग को संभाला था और वह 266 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाने में सफल हुए थे। भारतीय इनिंग के बाद बारिश ने खलल डाला और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका था। इस मुहामुकाबले का ऐसा नतीजा देखकर फैंस काफी निराश हुए थे, यही वजह है अब इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जब भारत-पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ेगी तब कौन बाजी मारता है।