एशेज में घटी इस घटना ने जब एक अनजाने सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट बना दिया था फेमस VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

2005 में एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी गैरी प्रैट ने अपने शानदार थ्रो पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पंटर को रन आउट कर मैच का नक्शा बदल दिया था। साल 2005 के एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में रिकी पोटिंग का रन आउट होना एशेज के क्रिकेट इतिहास में सबसे यादगार लम्हों में गिना जाता है।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

इस मैच में सब्स्टिच्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे गैरी प्रैट ने एक शानदार थ्रो फेंककर पोटिंग के पारी का अंत कर इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के मुहाने पर खड़ा कर दिया था। रिकी पोटिंग का रन आउट होना मैच का सबसे ट्रनिंग पॉइंट साबित हुए। 25 अगस्त 2005 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खास बात ये थी कि इंग्लैंड के गैरी प्रैट को इससे पहले कोई जानता नहीं था। पर अचानक से अपनी फील्डिंग के द्वारा पोटिंग को रन आउट कर मैच का पूरा नक्शा ही बदल दिया। ये कारनामा करते ही गैरी प्रैट मैच में हीरो बनकर उभरे।

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के शतक के बदौलत पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 477 रन बना डाले। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलियन टीम केवल 218 रन ही बना सकी थी। इग्लैंड के साइमन जोन्स ने 5 विकेट चटकाए । पहली पारी के अधार पर ऑस्ट्रेलिया 277 रन पीछे थी।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में अच्छी बल्लेबाजी करनी थी। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो जस्टीन लैंगर और हेडन की जोड़ी ने 50 रन की पार्टनरशिप की लेकिन हेडन 26 रन बनाकर आउट हो गए। मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले से दूर जाता दिखाई देने लगा।  इसी बीच बल्लेबाजी करने आए  कप्तान पोटिंग।

पोटिंग ने सूझ – बूझ भरी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच बचाने की हर संभव कोशिश करने लगे । ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 155 रन था तभी डेमियन मार्टिन ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद को कवर के तरफ खेला और तेजी से रन चुराने के लिए दौड़ पड़े।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

दूसरे छोर पर खड़े पोटिंग ने ये ध्यान नहीं दिया कि गेंद गैरी प्रैट के पास पहुंच चुकी है और पोटिंग अपने धीमी कदमों से दूसरे छोर की तरफ बढ़े जा रहे थे। ऐसे में गैरी प्रैट ने बिना समय गंवाए गेंद को स्टंप के तरफ सीधा थ्रो फेंककर स्टंप बिखेर दी। रिकी पोटिंग रन आउट हो चुके थे। हैरानी की बात ये थी कि रिप्ले में पोटिंग स्टंप से काफी दूर रह गए । ऑस्ट्रेलियन खिलाड़यों को यह अंदाजा भी नहीं था कि इस तरह से पोटिंग अपना विकेट गंवा सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें