चौथा टेस्ट: भारत से मिले विशाल लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की सधी हुई शुरूआत,जीत से 291 रन पीछे

Updated: Mon, Sep 06 2021 08:14 IST
Image Source: Google

शार्दुल ठाकुर (60) और विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (50) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में 466 रन बना कर इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 77 रन बनाए हैं और उन्हें अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है।

स्टंप्स तक रोरी बर्न्‍स 108 गेंदों में दौ चौकों की मदद से 31 और हसीब हमीद 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

दिन का खेल खत्म होने तक भारत को दूसरी पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक उसकी सलामी जोड़ी टिकी रही, जबकि भारत के गेंदबाज खाली हाथ रहे।

इससे पहले, भारत ने आज तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया और विराट कोहली 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रवींद्र जडेजा 33 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नौ बनाकर आज के खेल की शुरुआत की पर जडेजा ज्याद देर तक नहीं टिक सके और तीन चौकों की मदद से 59 गेंदों में 17 रन बना कर क्रिस वोक्स के शिकार हो गए।

जाडेजा के आउट होने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए और वह बिना खाता खोले क्रिस वोक्स के शिकार हो गए। रहाने के आउट होने के बाद कप्तान का साथ देने आए ऋषभ पंत और दोनों ने मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। लंच ब्रेच से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा कप्तान कोहली के रूप में जब मोईन अली ने कोहली को स्लिप मे कैच करा कर इंग्लैंड टीम की वापसी कर दी। कोहली ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए।

कोहली के आउट होने के बाद विकेट कीपर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर पारी आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर दी।

शार्दुल ठाकुर ने 72 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 60 और ऋषभ पंत 106 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।

इग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन और ओली रॉबिंसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि जेम्स एंडरसन कप्तान जोए रुट और क्रेग ओवरटन ने एक-एक विकेट लिए हैं।

भारत को छठा झटका इंग्लैंड के कप्तान जोए रुट ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया। ठाकुर के आउट होने के तुरंत बाद पंत भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकें और मोईन अली के शिकार हो गए।

चाय काल के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि मोहममद सिराज ने एक और जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट हो गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें