RECORD: ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतक से रचा इतिहास,तोड़ा एमएस धोनी का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Mon, Mar 25 2019 14:42 IST
© BCCI

25 मार्च,(CRICKETNMORE)। ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को टीम 37 रनों से हरा दिया। 

ऋषभ पंत ने 27 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान ऋषभ ने सिर्फ 18 गेंदों मे ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। 

ऋषभ आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था, जिन्होंने आईपीएल 2012 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

गौरतलब है कि ऋषभ पंत का पिछला सीजन शानदार रहा था और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे। इस साल भी ऋषभ की शुरूआत शानदार रही है, जिसे वो आगे जारी रखना चाहेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें