WATCH: आउट दिए जाने के बाद टूट गए थे ऋषभ पंत, पवेलियन जाते हुए नहीं चल रहे थे पैर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेशक टीम इंडिया को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंत ने लंच के बाद आउट होने से पहले 57 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और जब तक वो थे टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतती हुई दिख रही थी लेकिन उनके आउट होते ही भारत की हार भी तय हो गई।
हालांकि, पंत का विकेट अब तक के सबसे विवादास्पद आउट में से एक रहा। ऋषभ पंत ने अंपायर को ये समझाने की पूरी कोशिश की कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि बल्ला पैड पर लगा था लेकिन थर्ड अंपायर के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने पंत को आउट दे दिया और पंत की शानदार पारी का अंत हो गया। आउट होने के बाद पंत इतना निराश और टूट गए थे कि पवेलियन जाने के लिए उनके पैर तक नहीं उठ रहे थे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पंत आउट होने के बाद निराशा में डूब जाते हैं और पवेलियन जाने के लिए काफी धीमे-धीमे जाते हैं। इस वीडियो को देखकर कोई भी भारतीय फैन निराशा के सागर में डूब सकता है। इस दिल तोड़ देने वाले वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
अगर इस विवादित आउट की बात करें तो ये घटना भारतीय टीम की दूसरी पारी के 22वें ओवर में देखने को मिली जब एजाज पटेल ने ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, पंत इस गेंद को डिफेंस करने के लिए क्रीज़ से बाहर निकले लेकिन वो गेंद की पिच तक पहुंचने में असफल रहे और गेंद उनके बल्ले के पास से होते हुए पैड पर लगने के बाद हवा में चली गई। कीवी विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल आगे बढ़े और बिना किसी हिचकिचाहट के गेंद को कैच कर लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि, न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों की अपील के बाद अंपायर ने नॉट आउट दे दिया था लेकिन कीवी टीम ने अपने कप्तान को टाइमर के अंतिम सेकंड में रिव्यू लेने के लिए मना लिया। इसके बाद रिप्ले में दिखाया गया, गेंद, पैड और बल्ला सभी एक दूसरे के करीब थे और अल्ट्राएज में स्पाइक भी था। जबकि पंत का दृढ़ विश्वास था कि ये स्पाइक गेंद के बल्ले से स्पर्श का नहीं बल्कि बल्ले के फ्रंट पैड पर लगने से आया था लेकिन टीवी अंपायर पॉल राइफल को लगा कि बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ है औऱ उन्होंने मैदानी अंपायर के फैसले को पलटते हुए पंत को आउट दे दिया।