ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में करेंगे डेब्यू,टीम मैनजमेंट दिए संकेत

Updated: Sat, Oct 20 2018 15:45 IST
Rishabh Pant (Twitter)

गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से वनडे फॉरमेट में पदार्पण कर सकते हैं। इस साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत को पहले वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि वह एक बल्लेबाज के रूप में टीम में खेलेंगे। 

चयनकर्ताओं ने इन 12 सदस्यीय टीम में छह बल्लेबाज, रवींद्र जडेजा के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी और पांच गेंदबाजों को चुना है। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पंत के वनडे टीम में चुने जाने से मौजूदा समय में भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा दो विकेटकीपर हो गए हैं। पंत ने पिछले साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 
ऋषभ का इस मुकाबले से वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू लगभग पक्का माना जा रहा है। वह नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के लिए टीम में लौट आए हैं। कोहली के लौटने से लोकेश राहुल को बाहर जाना पड़ा है। वहीं हार्दिक पांड्या अभी भी टीम से बाहर हैं। 

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें