ऋषभ पंत दूसरे शतक से चूके,महान राहुल द्रविड़ के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की
14 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत अपने करियर का दूसरा शतक लगाने से चूक गए। पंत 92 रन के स्कोर पर शेनन गैब्रिएल का शिकार बने। इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
ऋषभ पंत भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं जो लगातार दो बार 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं। इससे पहले राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी पंत 92 रन के स्कोर पर ही आउट हुए थे। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
उनसे पहले साल 1997 मे श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में राहुल द्रविड़ लगातार दो पारियों में 92 औऱ 93 रन के स्कोर पर आउट हुए थे।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऋषभ ने सिर्फ 5 टेस्ट मैचों ही बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शानदार शतक लगाया था।