अपने लापरवाह स्कूप पर खुद पर ही भड़क उठे Rishabh Pant, बोले – 'कुछ अलग करने की ज़रूरत नहीं है यार'; VIDEO
India Vs England, 1st Test Day 4: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन एक बार फिर ऋषभ पंत ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं खुलकर खेलना। लेकिन इस बार उनके एक स्कूप शॉट ने खुद उन्हें ही परेशान कर दिया। पहली इनिंग्स में धमाकेदार शतक जड़ चुके पंत दूसरी पारी में भी पूरे तेवर में दिखे, लेकिन जब हालात संभलकर खेलने के थे, तब उन्होंने एक ऐसा रिस्की शॉट खेला जिससे वो खुद नाखुश हो गए।
शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने उतरे और केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने लगे। लेकिन संभलने की बजाय पंत ने वही पुराना अंदाज़ अपनाया अटैकिंग मोड। 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस वोक्स की 130+ की तेज़ गेंद को पंत ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की। गेंद एज लगकर फाइन लेग की तरफ गई, जहां दो फील्डर के बीच में गिर गई और उन्हें चार रन मिल गए। यहां तक तो ठीक था, लेकिन बाद में ओवर में पंत ने एक और रिस्की स्कूप खेला जो पैड पर लग गया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद पहले बैट से लगी थी, पंत बच गए और इंग्लैंड का रिव्यू भी गया।
ओवर खत्म होने के बाद ऋषभ पंत खुद से नाराज़ दिखे। कैमरे में उन्हें खुद से कहते सुना गया, "तेज़ बॉल है ऋषभ, मारना है तो सीधा लग जाएगा ना इस बॉल पे, कुछ अलग करने की ज़रूरत नहीं है यार।" कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद इंग्लिस कमेंटटर ने जब दिनेश कार्तिक से पुछा पंत अपने आप से क्या कह रहे थे तो दिनेश कार्तिक ने भी यही बताया कि पंत खुद को शांत कर रहे थे और समझा रहे थे कि 'सीधे बल्ले से खेलो, कुछ ज़्यादा करने की ज़रूरत नहीं है।'
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारतीय टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे खेलने उतरी थी और शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल में 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पेवलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला और लंच तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 159 रन की हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्म