VIDEO: 'खुद माहौल बनाना पड़ेगा', ऋषभ पंत का स्टंपमाइक मूमेंट हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Updated: Sat, Nov 22 2025 16:54 IST
Image Source: Google

शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का आगाज हो गया। पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 247 रन बनाए। इस पूरे दिन के दौरान बेशक फैंस बल्लेबाजी से बोर हो गए हों लेकिन स्टंप के पीछे ऋषभ पंत ने अपने मज़ेदार स्टंपमाइक मूमेंट्स से उन्हें बिल्कुल भी बोर नहीं होने दिया। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये विकेटकीपर पूरे दिन के दौरान अपनी टीम को मोटिवेट करते हुए नजर आया। पंत लगातार गेंदबाजों के कान में कुछ ना कुछ बोल रहे थे और उन्हें अपनी लाइन पर हिट करते रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। भारतीय कप्तान ने जोश बनाए रखा और अक्सर मज़ाक भी करते रहे। पंत की टैक्टिक्स काम आई और उन्होंने कुलदीप को प्रोत्साहित किया, जिससे आखिरकार लेफ्ट आर्म स्पिनर के 3 विकेट मिले।

इस दौरान मैच में जब भारतीय फील्डर्स थोड़े से ढीले पड़ रहे थे तब-तब पंत अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नजर आए। इस दौरान वायरल वीडियो में पंत को कहते हुए सुना गया, 'खुद माहौल बनाना पड़ेगा।' इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत पर पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए। खराब रोशनी के चलते अंपायरों ने 81.5 ओवर के बाद दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। दिन का खेल खत्म होने पर सेनुरन मुथुसामी 25 रन और काइल वेरेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले दिन का आखिरी सत्र भारतीय टीम के नाम रहा, जिसमें 4 विकेट आए। लंच के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा के रूप में दो महत्वपूर्ण सफलताएं मिली। स्टब्स ने 112 गेंदों में 49 रन और बावुमा ने 92 गेंदों में 41 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें