IND vs SA: Shubman Gill साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर,ऋभष पंत बने कप्तान
India vs South Africa 2nd Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने शुक्रवार (21 नवंबर) को इसकी जानकारी दी।
गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। जिसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था और फिर वह बाकी मैच से बाहर हुए। गिल 19 नवंबर को भारतीय टीम के साथ गुवाहटी आए थे। गिल पहली पारी में 4 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
गेल चोट के आगे के इलाज के लिए मुंबई जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
गिल की जगह दूसरे टीम में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। यह पहली बार है जब पंत आधिकारिक तौर पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे।
गौरतलब है कि दो मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से पीछे है। कोलताका में हुए पहले मुकाबले में टीम को 30 रन की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। गिल की गौरमौजूदगी में उस मुकाबले में भी पंत ने ही टीम की कमान संभाली थीष