ऋषभ पंत,शुभमन गिल को टीम इंडिया से किया गया रिलीज, इस नए खिलाड़ी को डे-नाइट टेस्ट में मिली जगह

Updated: Sat, Nov 23 2019 10:34 IST
CRICKETNMORE

23 नवंबर,नई दिल्ली। कोलाकाता में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत औऱ शुभमन गिल को टीम से रिलीज कर दिया है। घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए दोनों को टीम से रिलीज किया गया है।

भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। सिलेक्टर्स चाहत हैं कि इससे पहले पंत को कुछ मैच प्रैक्टिस मिल सके। 

पंत की जगह आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भारत को डे-नाइट टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा के बैकअप के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह शनिवार सुबह 8.30 बजे तक कोलकाता में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

पंत इस समय जारी घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए हरियाणा और राजस्थान के खिलाफ 24 नवंबर औक 27 नवंबर को होने वाले सुपर लीग मैच खेलेंगे। वहीं अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उन्हें उसमें भी खेलने का मौका मिल सकता है। 

वहीं शुभमन पंजाब कि टीम के लिए 24 नवंबर को कर्नाटक औऱ 25 नवंबर को तमिलनाडु के खिलाफ होने वाला मुकाबले खेलेंगे। 

पंत की जगह टीम में आए भारत इंडिया ए के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक उन्होंने 69 फर्स्ट क्लास मैच में 3909 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक औऱ 20 अर्धशतक शामिल हैं, इस दौरान उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया है। साथ ही वह 2015 दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से भी खेल चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें