16 चौके और 10 छक्के, रियान पराग ने 64 गेंदों में मचाया कोहराम, तूफानी शतक देखकर संजू सैमसन भी रह गए दंग

Updated: Thu, Mar 20 2025 14:02 IST
16 चौके और 10 छक्के, रियान पराग ने 64 गेंदों में मचाया कोहराम, तूफानी शतक देखकर संजू सैमसन भी रह गए
Image Source: Twitter

Riyan Parag: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों में सभी टीम प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ऑलराउंडर रियान पराग ने बुधवार को खेले गए टीम के प्रैक्टिस मैच में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। 

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रियान 64 गेंदों में 144 रन की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के जड़े हैं। संजू सैमसन सहित टीम के कई अन्य खिलाड़ी उनकी इस तूफानी पारी की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। 

रियान के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसके चलते टीम ने 273 रन का विशाल स्कोर बनाया।

पिछले सीजन रियान का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 149.21 की स्ट्राईक रेट औऱ 52.09 की औसत से 573 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। 

बता दें कि इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के पहले तीन मुकाबलों के लिए रियान को टीम का कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (20 मार्च) को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। 

शेयर की गई वीडियो में नियमित कप्तान संजू सैमसन ने साथी खिलाड़ियों को जानकारी दी कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए पहले तीन मैचों में रियान कप्तानी करेंगे।  सैमसन को अभी भी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं दी है। पहले तीन सैमसन केवल एक बल्लेबाज और इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर खेलेंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ औऱ 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इन तीनों मुकाबलों में रियान राजस्थान टीम की कप्तानी करेंगे।मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने रियान 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें