IPL 2025 के पहले 3 मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स को मिला नया कप्तान, संजू सैमसन नहीं हैं फिट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Captain) के पहले तीन मुकाबलों में रियान पराग (Riyan Parag) टीम की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (20 मार्च) को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शेयर की गई वीडियो में नियमित कप्तान संजू सैमसन ने साथी खिलाड़ियों को जानकारी दी कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए पहले तीन मैचों में रियान कप्तानी करेंगे। सैमसन को अभी भी बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं दी है। पहले तीन सैमसन केवल एक बल्लेबाज और इम्पैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर खेलेंगे।
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ औऱ 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इन तीनों मुकाबलों में रियान राजस्थान टीम की कप्तानी करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला, उनके नेतृत्व में फ्रैंचाइज़ी के विश्वास को दर्शाता है। वह घरेलू क्रिकेट में असम टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, वहीं वह सालों से आईपीएल में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं।
मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। रियान ने 2019 में राजस्थान के लिए खेलते हुए ही आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक फ्रेंचाइजी के लिए 70 मैच खेले हैं, जिसमें 1173 रन बनाए हैं औऱ 4 विकेट भी लिए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन अपनी दाहिनी तर्जनी उंगली की चोट से सकारात्मक रूप से उबर रहे हैं। उन्हें यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान लगी थी। जिसके बाद उनकी इस उंगली की सर्जरी भी हुई।