VIDEO : 7 साल बाद मैदान पर उतरी रोहित विराट की जोड़ी, फिरअहमदाबाद में देखने को मिली आतिशबाज़ी

Updated: Sat, Mar 20 2021 21:23 IST
Image Source: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। इस जोड़ी ने अहमदाबाद में रनों की आतिशबाजी करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन इंग्लैैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की।

विराट और रोहित की जोड़ी इस टी-20 मैैच से पहले 2014 में खेले गए वनडे मैच में भी ओपनिंग करते हुई नजर आई थी लेकिन उस मैच में ये जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई थी मगर इंग्लैंड के खिलाफ 20 मार्च 2021 को खेले गए इस पांचवें टी-20 मैच में दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए अर्द्धशतक ठोक डाले। 

रोहित ने सिर्फ 34 गेंदों पर 64 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए 52 गेंदों पर 80 रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 224 रन बना दिए और अब इंग्लैंड को मैच और सीरीज जीतने के लिए 20 ओवरों में 225 रन बनाने की जरूरत है।

ताज़ा समाचार लिखे जाने तक इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने तेज़ शुरुआत करते हुए 5 ओवरों में 55 रन बना लिए हैं। हालांकि, वो जेसन रॉय का विकेट गंवा चुके हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम 225 रनों के पहाड़ को पार कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें