VIDEO: वडोदरा में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खास सम्मान, BCA ने अनोखे अंदाज़ में किया फेलिसिटेशन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे से पहले वडोदरा में रोहित शर्मा और विराट कोहली को खास सम्मान दिया गया। बीसीए स्टेडियम में पहली बार खेले जा रहे इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने के लिए दोनों दिग्गजों का अनोखे अंदाज़ में फेलिसिटेशन किया गया। रोहित और विराट की तस्वीरों के साथ एक खास सेरेमनी आयोजित हुई, जिसे देखकर फैंस भी काफी उत्साहित नजर आए।
भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेट सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली को रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खास सम्मान मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले से पहले यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह स्टेडियम पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना पहला मैच होस्ट कर रहा है, ऐसे में इस मौके को और खास बनाने की कोशिश की गई।
बीसीए की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक अनोखे ‘कमिंग-आउट’ अंदाज़ में सम्मानित किया गया। दोनों खिलाड़ियों को उनकी तस्वीरों से सजे एक क्लोज़ेट से बाहर आते हुए मंच पर लाया गया। बाहर आने के बाद रोहित और विराट ने अपनी-अपनी तस्वीरों पर साइन किए, जिससे यह पल और भी यादगार बन गया।
VIDEO:
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले कई सालों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए यादगार प्रदर्शन किया है। हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था और अब फैंस की निगाहें एक बार फिर इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों पर टिकी हैं।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 301 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 71 गेंदों पर 84 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं डेवोन कॉनवे ने 56 रन और हेनरी निकोल्स ने 62 रनों का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।