हिटमैन रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया World Record, ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Oct 14 2023 19:34 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma 300 Sixes) ने शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। रोहित ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 300 छक्के पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित के अलावा इस लिस्ट में क्रिस गेल और और शाहीद अफरीदी का नाम शुमार है। गेल ने इस फॉर्मेट में 351 छक्के और अफरीदी ने 331 छक्के जड़े थे। 

हारिस रऊफ द्वारा डाले गए पारी के नौंवे के दौरान दो छक्के जड़कर रोहित ने यह रिकॉर्ड बनाया। 

वनडे में 300+ छक्के

351 शाहिद अफरीदी

331 क्रिस गेल

300 रोहित शर्मा

रोहित ने वनडे में सबसे तेज 300 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 246 पारियां खेली। वनडे में 300 छक्के पूरे करने के लिए गेल ने 282 और अफरीदी ने 324 पारियां खेली थी। 

सबसे कम पारियों में 300 छक्के

246 पारियां - रोहित शर्मा*

282 पारी - क्रिस गेल

324 पारी - शाहिद अफरीदी

इसके अलावा रोहित वनडे वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।  बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 50 रन औऱ मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन 36 रन के अंदर पाकिस्तान के आखिरी 8 विकेट गिर गए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें