WATCH: 'क्या करूं बता?', टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने फिर की मस्ती
आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई के भी 10 अंक हो गए हैं और वो भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा हो गए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा बल्ले से तो फ्लॉप रहे लेकिन मैच से पहले उन्होंने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समय सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो टॉस के समय शिखर धवन के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।
इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इससे पहले उन्होंने शिखर धवन के मज़े लेते हुए कहा कि बता क्या करूं। रोहित शर्मा ने कहा, "मैंने धवन से पूछा कि हमें क्या चुनना चाहिए और उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी करो, इसलिए हम यही करेंगे (मुस्कुराते हुए)।"
तभी शिखर धवन ने मुस्कुराते हुए कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चुनते।" इन दोनों के बीच हुई इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 214 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से निकले। उन्होंने 42 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 27 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों की पारियां भी अंत में पंजाब के लिए नाकाफी साबित हुई।
Also Read: IPL T20 Points Table
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने यह मैच 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर और 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने ईशान के साथ तीसरे विकेट के लिए 116(55) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।