हिटमैन रोहित शर्मा ने तूफानी पारी में की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Nov 08 2021 22:21 IST
Image Source: Google

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार (8 नवंबर) को नामीबिया के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में 37 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 24वां अर्धशतक जड़ने के साथ ही हिटमैन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए, आइए जानते हैं।

1. रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल ने ही यह कारनामा किया था। 

2. रोहित सबसे ज्यादा पारी खेलकर 3000 टी-20 इंटरनेशनल पूरा करने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 108 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। विराट कोहली ने 79 पारियों में और मार्टिन गुप्टिल 108 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

3. विराट कोहली के बाद तीनों फॉर्मेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

4. क्रिस गेल (21) को पछाड़कर रोहित आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22वीं बार आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में 50 प्लस स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (23) औऱ विराट कोहली (23) संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

5. बतौर ओपनर टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में उनके बल्ले से निकला यह पांचवां 50 प्लस स्कोर है। उन्होंने गौतम गंभीर (4) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

6. इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान रोहित ने तीन कैच लपके। इसके साथ ही उन्होंने बतौर फील्डर भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित के टी-20 इंटरनेशनल में कुल 44 कैच हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (42 कैच) और सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़ा। 

7. एक टी-20 वर्ल्ड कप मैच में एक अर्धशतक के साथ-साथ तीन कैच पकड़ने वाले रोहित पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें