VIDEO: 'क्या चाहिए भाई तेरे को', रिपोर्टर के सवाल पर रोहित ने ले लिए ईशान किशन के मज़े

Updated: Wed, Jul 19 2023 10:25 IST
Image Source: Google

IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाना है लेकिन उससे पहले पहले 18 जुलाई को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया। फैंस उनसे उनके जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी पारी का भी इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले उनके कप्तान रोहित शर्मा ने उनके मज़े ले लिए।

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशान किशन और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक रिपोर्टर ने जब रोहित से ईशान के बर्थडे पर उनके गिफ्ट को लेकर सवाल किया तो रोहित ने ईशान के मज़े ले लिए। रिपोर्टर ने रोहित से पूछा कि वो ईशान के बर्थडे पर उन्हें क्या गिफ्ट देंगे?,

इस पर रोहित ने पास में ही खड़े ईशान की तरफ देखा और मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या चाहिए भाई तेरे को, क्या गिफ्ट चाहिए तेरे को? सब तो है तेरे पास। मुझे टीम से पूछना होगा, इसमें टीम का योगदान होगा। जन्मदिन का गिफ्ट तू हमको दे भाई 100 रन बनाकर।"

रोहित का ये जवाब सुनकर ईशान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं, अगर ईशान की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था लेकिन कप्तान रोहित ने ईशान के एक रन बनाते ही भारतीय पारी घोषित कर दी थी। ऐसे में ना सिर्फ ईशान बल्कि भारतीय फैंस भी चाहेंगे कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में ज्यादा समय के लिए मौका दिया जाए।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब दबाव वेस्टइंडीज पर है क्योंकि अगर वो दूसरा टेस्ट मैच नहीं जीते तो ना सिर्फ वो सीरीज हार जाएंगे बल्कि घरेलू सरज़मीं पर ही क्लीन स्वीप भी हो जाएंगे ऐसे में क्रेग ब्रैथवेट की टीम दूसरे टेस्ट में अपना सबकुछ न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें