'सिक्सर किंग' रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 1 साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

Updated: Wed, Dec 18 2019 17:18 IST
IANS

18 दिसंबर,नई दिल्ली। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 138 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खोली। 

इस पारी के दौरान जड़े 5 छक्कों की मदद से रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने के मामले में अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

रोहित अब तक इस साल में टेस्ट (20),वनडे (22) और टी-20 इंटरनेशनल (35) को मिलाकर कुल मिलाकर 77 इंटरनेशनल छक्के मार चुके हैं। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उनके नाम ही था। 

इससे पहले रोहित ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 74 छक्के मारे थे। 

साथ ही साल 2019 में यह उनका 7वां वनडे शतक है। इसके साथ ही रोहित एक साल में सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली ने 2000 में और डेविड वॉर्नर ने 2016 में 7 वनडे शतक जड़े थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें