T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे उमरान? रोहित शर्मा बोले- 'वो प्लान का हिस्सा है'

Updated: Thu, Jul 07 2022 08:28 IST
Cricket Image for T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे उमरान? रोहित शर्मा बोले- 'वो प्लान का हिस्सा है' (Image Source: Google)

भारतीय टीम के युवा गन गेंदबाज़ उमरान मलिक अपनी रफ्तार से किसी भी बल्लेबाज़ के दिल में खौफ पैदा करने का दम रखते हैं। उमरान मलिक टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के प्लान का अहम हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई की उछाल भरी पिचे उमरान की गति को सांतवें आसमान पर पहुंचा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने उमरान को भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा बताया है।

रोहित शर्मा ने उमरान मलिक के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'उमरान हमारे प्लान का हिस्सा है। हम उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि टीम को उनसे क्या चाहिए। हां, अभी कई मौके आएंगे जब हम खिलाड़ियों को मौके देंगे और निश्चित रूप से उमरान उन खिलाड़ियों में से एक हैं।'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, हम यह देखना चाहते हैं कि उमरान हमे क्या दे सकते हैं। निश्चित तौर पर वह एक अच्छी खोज है। हमने आईपीएल में देखा कि वह तेज गति से गेंद फेंक सकते हैं। हमे उन्हें रोल देना हैं। हम उन्हें नई गेंद से या मिडिल ओवर्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।'

ये भी पढ़े: योद्दा का नाम जॉनी बेयरस्टो; पिता की सोसाइड से जर्सी नंबर 51 तक, जाने जॉनी बेयरस्टो से जुड़े सभी राज

बता दें कि उमरान मलिक साउथ अफ्रीका सीरीज से ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलना का मौका मिला। उमरान अब तक भारत के लिए दो टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्हें एक सफलता मिली है। उमरान ने हाल ही में आईपीएल में हैदराबाद के लिए 22 विकेट चटकाएं थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें