SL vs ENG दूसरा टेस्ट: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर श्रीलंका ने पहली पारी में बनाए 336 रन

Updated: Thu, Nov 15 2018 23:52 IST
Twitter

कैंडी, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| रोशन सिल्वा (85), दिमुथ करुणारत्ने (63) और धनंजय डी सिल्वा (59) के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बना लिया। इंग्लैंड को पहली पारी में 290 रन समेटने वाली श्रीलंका के पास अब 46 रन की बढ़त है। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक ओवर बल्लेबाजी की लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाया। 

मेहमान इंग्लैंड अभी श्रीलंका के स्कोर से 46 रन पीछे है जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित है। 

इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 32 रन के अंदर अपना दूसरा विकेट गंवाया। इसके बाद करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। 

127 के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम ने 38 रन के अंदर अगले तीन विकेट खो दिए। इसके बाद रोशन सिल्वा ने निचलेक्रम के बल्लेबाजों के साथ कुछ उपयोगी साझेदारियां करके श्रीलंका को 336 के स्कोर तक पहुंचाया। 

रोशन ने 174 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का, करुणारत्ने ने 125 गेंदों पर चार चौके, धनंजय ने 98 गेंदों पर छह चौके लगाए। 

उनके अलावा अकिला धनंजय ने 31, निरोशन डिकवेला ने 25 और एंजेलो मैथ्यूज ने 20 रनों का योगदान दिया। 

इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने तीन और आदिल राशिद ने तीन-तीन, मोइन अली ने दो और कप्तान जोए रूट ने 26 रन पर एक विकेट झटके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें