Rovman Powell ने मारा T20 World Cup 2024 का सबसे लंबा छक्का, बॉल हो गई गायब; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jun 09 2024 10:39 IST
Rovman Powell ने मारा T20 World Cup 2024 का सबसे लंबा छक्का, बॉल हो गई गायब; देखें VIDEO (Rovman Powell 107M SIX)

Rovman Powell 107M SIX: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जिसमें कैरेबियाई टीम ने युंगाडा को सिर्फ 39 रन पर ऑल आउट करके 134 रनों से मैच जीता। इसी बीच वेस्टइंडीज के कैप्टन रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने एक पावरफुल छक्का जड़ा जो कि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का बन चुका है।

कुछ ही घंटो में तोड़ा साल्ट का रिकॉर्ड, जड़ा 107 मीटर का छक्का

रोवमैन पॉवेल का ये मॉन्स्टर सिक्स वेस्टइंडीज की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। युगांडा के लिए ये ओवर फ्रैंक एनएसबुगा कर रहे थे। एनएसबुगा के ओवर की चौथी बॉल पर रोवमैन पॉवेल ने अपनी पावर दिखाई और आगे बढ़कर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से 107 मीटर का छक्का मारते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ये छक्का इतना बड़ा था कि बॉल स्टेडियम के पार पहुंच गई और वो गायब ही हो गई। ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश क्रिकेटर फिल साल्ट ने बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ही घंटो पहले 106 मीटर का छक्का मारकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का मारना का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जो कि पॉवेल ने महज कुछ घंटो में तोड़ा और अपने नाम कर लिया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 173 रन जोड़े। इसके जवाब में युगांडा का कोई भी बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया और 12 ओवर में 39 रन बनाकर उनकी टीम ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीड के लिए अकील हुसैन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटके। वेस्टइंडीज ने मैच 134 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें