टूट गए Chris Gayle के महारिकॉर्ड, Rovman Powell ने AUS के खिलाफ सिर्फ 28 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास 

Updated: Sun, Jul 27 2025 11:29 IST
Image Source: Twitter

Most T20I Runs For West Indies: वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (27 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान उन्होंने यह मुकाम हासिल कियआ। पहले तीन मैच में सिर्फ 22 रन बनाने वाले पॉवेल ने इस मैच में थोड़ी फॉर्म में वापसी की। पॉवेल ने 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के जड़े। 

पॉवेल के अब 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 87 पारियों में में 25.66 की औसत और 141 की स्ट्राईक रेट से 1925 रन हो गए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्धसतक शामिल हैं। वहीं गेल के नाम 79 मैच की 75 पारियों में 27.92 की औसत और 137.50 की स्ट्राईक रेट से 1899 रन दर्ज है। गेल ने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर निकोलस पूरन हैं जो संन्यास ले चुके हैं। पूरन ने 106 मैच की 97 पारियों में 26.14 की औसत और 136 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 2275 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक जड़े हैं।

इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब इस फॉर्मेट में 125 छक्के हो गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल ने टी-20 इंटरनेशनल में 124 छक्के लगाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें