RCB की रडार पर है 6 फीट 7 इंच का ये खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 12 करोड़

Updated: Tue, Feb 08 2022 17:48 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को होने हैं। इस मेगा ऑक्शन से पहले लगभग सभी टीमों ने अपने तीन-चार रिटेंशन तय कर लिए हैं। रिटेंशन के बाद कई टीमों के लिए एक नई और अच्छी टीम को दोबारा से तैयार करना काफी माथापच्ची वाला काम नज़र आ रहा है।

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो इस टीम को ना सिर्फ अपना कप्तान ढूंढना है बल्कि मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ी के साथ-साथ डेथ ओवर्स कि ज़िम्मेदारी संभालने वाला बॉलर भी चाहिए होगा। ऐसे में अगर ऑक्शन में मौजूद खिलाड़ियों पर नज़र डालें तो सिर्फ एक खिलाड़ी है जो ये सारे काम आरसीबी के लिए कर सकता है और उस खिलाड़ी का नाम है जेसन होल्डर।

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी आगामी मेगा ऑक्शन में होल्डर के पर पैसों की बारिश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि आरसीबी ने सिर्फ जेसन होल्डर के लिए ही 12 करोड़ की बड़ी रकम संभाल कर रखी हुई है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया, “बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं हैं, हार्दिक पांड्या और मार्कस स्टोइनिस को ले लिया गया है। मिशेल मार्श, आप कभी नहीं जानते कि क्या वो अपने चोट-ग्रस्त करियर के साथ पूरे आईपीएल में खेलेगा या नहीं। ऐसे में अगर कोई होल्डर के रिकॉर्ड को देखे तो होल्डर शानदार रहा है। आरसीबी होल्डर के लिए दूर जाना चाहेगी क्योंकि कुछ अन्य फ्रेंचाईज़ी भी इसमें शामिल होंगे। होल्डर के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये संभाल कर रखे हुए हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें