युजवेंद्र चहल ने रचा आईपीएल में इतिहास, ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़कर बने सबसे सफल गेंदबाज

Updated: Fri, May 12 2023 10:11 IST
Cricket Image for युजवेंद्र चहल ने रचा आईपीएल में इतिहास, ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़कर बने सबसे सफल गेंद (Image Source: Google)

आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा अंदाज में हराते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान की इस जीत के बाद हर कोई यशस्वी जायसवाल की तारीफ कर रहा है लेकिन इस जीत में जितनी बड़ी भूमिका जायसवाल ने निभाई उतनी ही बड़ी भूमिका राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी निभाई।

चहल ने इस मैच में चार ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इन 4 विकेटों के साथ ही वो पर्पल कैप को तो हासिल कर ही चुके हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केकेआर के खिलाफ नितीश राणा को आउट करते ही चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।केकेआर के खिलाफ मैच के बाद चहल के 142 आईपीएल पारियों में 187 विकेट हो गए हैं और अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

चहल से पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 158 आईपीएल पारियों में 183 विकेट चटकाए हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में चहल को ब्रावो से आगे निकलने के लिए सिर्फ एक विकेट लेने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने 4 विकेट लेकर इस फासले को और बढ़ा दिया। ड्वेन ब्रावो रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बन चुके हैं ऐसे में अब चहल को आईपीएल में पकड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।

Also Read: IPL T20 Points Table

वैसे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पीयूष चावला हैं और वो भी चहल से ज्यादा दूर नहीं हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन के अंत तक क्या चावला चहल के आसपास पहुंच पाते हैं या नहीं। फिलहाल चावला के नाम पर आईपीएल में 174 विकेट दर्ज हैं। वहीं, चौथे नंबर पर मौजूद अमित मिश्रा को लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है ऐसे में शायद वो इस रेस में काफी पीछे रह जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें