सीएसके को मिली राहत की सांस, ऑरेंज कैप जीतने वाले स्टार खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट
इस साल आईपीएल का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है। सीजन का पहला मैच CSK और KKR के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले चेन्नई के खेमे की तरफ से फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है, जिससे सीएसके को भी काफी राहत मिली होगी। दरअसल इस टीम का स्टार सलामी बल्लेबाज़ Ruturaj Gaikwad केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अब टीम के लिए जलवे बिखेरते नज़र आएंगे।
गायकवाड़ की फिटनेस की जानकारी खुद टीम के सीईओ कासी विश्वनाथ ने दी है। उन्होंने इनसाइडस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, 'रुतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और सूरत में टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।' उन्होंने बात करते हुए आगे ये भी बताया कि ये सलामी बल्लेबाज़ केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेगा।
गौरतलब है कि रुतुराज गायकवाड़ ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब सीएसके के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए अवेलेबल होंगे। गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह रिहैब में थे। बता दें कि सीएसके के लिए रुतुराज का फिट होना काफी जरूरी था, क्योंकि टीम का स्टार ऑलराउंडर मोइन अली अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं, वही तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर भी चोट के कारण सीज़न के पहले हॉफ में नहीं खेल सकेंगे।
ये भी पढ़े: 'वो स्त्री है... कुछ भी कर सकती है', एक हाथ से हवा में ही लपक लिया अद्भूत कैच
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके अब तक चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, वहीं इस बार उनकी निगाहें पांचवीं बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी करने पर लगी होगी। आईपीएल 15 के पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम में रुतुराज न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे के साथ ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।