SMAT : आखिरकार क्या है श्रीसंत की जर्सी नंबर 369 का राज़ ? तेज गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा

Updated: Thu, Jan 14 2021 18:32 IST
Image Credit : Twitter

आईपीएल 2013 में सनसनीखेज स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। 7 साल से भी ज्यादा का बैन झेल चुके श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। श्रीसंत शानदार फॉर्म और पुराने तेवरों में ही नजर आ रहे हैं। केरल की तरफ से खेल रहे श्रीसंत इस समय जर्सी नंबर 369 पहने हुए हैं।

इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी भी भारत के लिए दोबारा खेलने की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं और उनका कहना है कि वो अपनी टीम (केरल) को रणजी चैंपियन बनाना चाहते हैं। हालांकि, फैंस को श्रीसंत के खेल में तो नहीं लेकिन उनके जर्सी नंबर में जरूर बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले श्रीसंत जब भी क्रिकेट के मैदन पर खेलते थे तो उनका जर्सी नंबर 36 हुआ करता था लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है उन्होंने जर्सी नंबर 369 पहनना शुरू कर दिया है।

केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर श्रीसंत ने ईटीवी भारत को दिए एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके जर्सी नंबर 369 के पीछे क्या राज़ है?

 

श्रीसंत ने इस कारण का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर उनकी बेटी की जन्म तिथि के कारण बदला। उनकी बेटी 9 मई को पैदा हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी को घर में 'नयन' कहा जाता है, और यह 9 नंबर की तरह ही लगता है।

उन्होंने कहा, 'इस बार मैं 36 की बजाय जर्सी नंबर 369 पहन रहा हूं। मेरी बेटी श्रीसान्विका 9 मई को पैदा हुई थी। श्रीसान्विका का अर्थ है लक्ष्मी। मेरी पत्नी का नाम हर कोई जानता है, भुवनेश्वरी कुमारी को घर में 'नयन' कहा जाता है। ऐसा लगता है कि यह 9 ही है। यही कारण है कि मैंने जर्सी नंबर 369 पहनने का फैसला किया है।’

श्रीसंत ने भारत के लिए 53 वनडे और 27 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में 75 विकेट चटकाए हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में 87 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा श्रीसंत दो बार विश्व कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा भी रह चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें