ICC Rankings - वनडे में भारत को पछाड़ शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका

Updated: Thu, Oct 19 2017 17:14 IST

दुबई, 19 अक्टूबर (Cricketnmore)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे टीम की रैंकिंग में भारत को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग से यह जानकारी मिली।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6,244 अंक हासिल कर आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के साथ ही टीम ने यह स्थान हासिल किया है।

भारत की क्रिकेट टीम एक स्थान फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंची है। उसके पास 50 मैचों में 5,993 अंक हैं।

भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से मात देकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। भारतीय टीम अब रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Also Check Topmost Cricket News of the Day


Sahir

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें