SA vs IND: अफ्रीकी कप्तान ने बताया भारत के खिलाफ सीरीज में किस चीज का मिलेगा फायदा
SA v IND: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में घरेलू कंडीशन होने से उनकी टीम को थोड़ा फायदा मिलेगा।
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि टीम लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है। एल्गर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हमें घरेलू परिस्थिति में खेलने से वास्तव में थोड़ा फायदा होगा। भारत दुनिया में नंबर एक स्थान पर हैं। लेकिन हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे।"
साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और एल्गर ने स्वीकार किया कि टीम को लंबे प्रारूप के मैचों में वापसी आने में कुछ समय लग गया। लेकिन हम जानते थे कि भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले तैयारी की प्रक्रिया का एक हिस्सा था।"
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं, भारत ने आज तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जान है।