SA vs IND: सीएसए ने भारतीय टीम से किया वादा, सीमाएं बंद हुई तो भी मिलेगी जाने की इजाज़त

Updated: Wed, Dec 22 2021 20:48 IST
Cricket Image for SA vs IND: सीएसए ने भारतीय टीम से किया वादा, सीमाएं बंद हुई तो भी मिलेगी जाने की इ (Image Source: Google)

सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि भले ही ओमिक्रॉन मामलों में तेजी के कारण देश की सीमाएं बंद हो जाएं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को देश से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के आउटलेट न्यूज 24 ने सीएसए चिकित्सा अधिकारी के हवाले से कहा, "ओमिक्रॉन के कारण सीमाएं बंद होती हैं, तो सरकार ने गारंटी दी है कि वे भारतीय टीम को भारत वापस जाने की अनुमति देंगे।"

मांजरा ने आगे कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय टीम न केवल यहां सुरक्षित रहे और अगर उन्हें किसी भी कारण से जाने की आवश्यकता होती है तो किसी भी हालात में उनके लिए जाने के लिए रास्ता खुला है।" 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच होने है। बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा। इससे पहले, सीएसए ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए बायो-बबल मानदंडों को संशोधित किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें