SA vs NZ Dream11 Prediction, Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरे सेमीफाइनल के लिए ऐसे चुने Fantasy Team
South Africa vs New Zealand Dream11 Prediction, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार, 05 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। साउथ अफ्रीका का ये स्टार बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखा है और अब तक 2 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 124 रन बना चुका है। गौरतलब है कि ODI फॉर्मेट में ड्यूसेन ने अब तक 70 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से लगभग 50 की औसत से 2588 रन निकले हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप केन विलियमसन या हेनरिक क्लासेन का चुनाव कर सकते हो।
SA vs NZ ICC Champion Trophy 2025: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - बुधवार, 05 मार्च 2025
समय - 02:30 PM IST
वेन्यू - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
SA vs NZ Match Pitch Report
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा, जहां आपको एक हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक 76 ODI मैच खेले गए हैं जिसमे से 38 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने अपने नाम किए हैं। ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 256 रन रहा है। आपको बता दें कि इस मैदान का सर्वाधिक ODI स्कोर 375/3 है जो कि साल 2015 में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
SA vs NZ: Where to Watch?
ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Star Sports और Network 18 चैनल्स पर इन्जॉय कर सकेंगे। इसके अलावा आप JioHotstar ऐप पर भी ये मैच देख पाओगे।
SA vs NZ ODI Head To Head Record
कुल - 73
साउथ अफ्रीका - 42
न्यूजीलैंड - 26
बेनतीजा - 05
SA vs NZ Dream11 Team, ICC Champions Trophy 2025
विकेटकीपर - टॉम लैथम, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज़ - केन विलियमसन (उपकप्तान), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (कप्तान), रचिन रविंद्र
ऑलराउंडर - माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन
गेंदबाज - मैट हेनरी।
South Africa vs New Zealand Probable Playing XI
South Africa Probable Playing XI: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
New Zealand Probable Playing XI: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओ'रूर्के।
SA vs NZ ODI Dream11 Prediction, SA vs NZ Dream11 Prediction, Today Match SA vs NZ, ICC Champion Trophy 2025, SA vs NZ Dream11 Team, SA vs NZ Pitch Report, Today Match Prediction, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between South Africa vs New Zealand
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।