धवन के वर्ल्ड कप से बाहर और ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने पर सचिन- युवराज ने लिखी ऐसी बात
20 जून। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने के बावजूद भारत के खिताब जीतने के अभियान को झटका नहीं लगेगा क्योंकि उसके पास अभी भी पर्याप्त प्रतिभा है।
आपको बता दें कि धवन के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान धवन के अंगूठे पर चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें बाहर होना पडा़ था।
वैसे उम्मीद थी कि धवन जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सका और विेशेषज्ञों ने माना कि धवन का बाहर होने ही उनके करियर के लिए सही होगा।
धवन के बाहर होने से हर कोई निराश हुआ है लेकिन क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने से खुश भी हुए हैं। सचिन ने ट्विट किया और धवन के लिए लिखा है कि आप जल्द स्वस्थ हो और साथ ही सचिन ने कहा कि आपके लिए निराशा हो रही है और काफी अच्छा खेल रहे थे। इस तरह से बाहर होना यकिनन दिल को दर्द देने वाला है। मुझे विश्वास है कि आप जल्द ही वापसी करेंगे और साथ ही पंत के लिए सचिन ने लिखा कि इस बड़े अवसर को फायदा जरूर उठाएं।