VIDEO: आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई को जिताया, नहीं बनने दिए 20 रन
आईपीएल 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है। हालांकि, आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और अब्दुल समद स्ट्राइक पर थे। वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को दी।
अर्जुन को आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड करने थे और उन्होंने ये 20 रन आसानी से डिफेंड करके मुंबई को 14 रन से जीत दिला दी। इस आखिरी ओवर में अर्जुन ने एक के बाद एक यॉर्कर्स डाली और अपनी काबिलियत दिखाई। इसी ओवर में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट करके आईपीएल में अपना पहला विकेट भी हासिल कर लिया और इस विकेट के साथ ही सनराइजर्स की पारी का अंत भी हो गया।
जैसे ही अर्जुन ने भुवी को आउट किया वैसे ही मुंबई के सभी खिलाड़ी अर्जुन को बधाई देने के लिए उनके पास पहुंच गए। वहीं, डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर भी खुशी से झूम उठे। अर्जुन ने इस आखिरी ओवर में जिस तरह से यॉर्कर्स डाली हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि मुंबई को एक और डेथ बॉलर मिल गया है। ऐसे में अर्जुन आपको आने वाले कई मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं, बॉलिंग के अलावा फैंस अर्जुन की बल्लेबाजी देखने के लिए भी बेताब होंगे।
Also Read: IPL T20 Points Table
अगर इस मैच की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने 41 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली।