'तुम्हारी याद आती है बाबा', फादर्स डे पर इमोशनल हुए क्रिकेट के भगवान

Updated: Sun, Jun 18 2023 16:40 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर 18 जून यानि फादर्स डे के दिन अपने पिता को याद करके इमोशनल हो गए हैं। इस खास दिन पर आम से लेकर हर खास व्यक्ति अपने पिता को ये दिन समर्पित कर रहा है और सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पिता रमेश तेंदुलकर को याद किया। सचिन के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और यही कारण है कि वो काफी इमोशनल महसूस कर रहे हैं।

रमेश तेंदुलकर एक मराठी स्कूल में उपन्यासकार और टीचर थे। उन्होंने सचिन को कई तरह की ऐसी बातें सिखाई जो आगे चलकर सचिन को ना सिर्फ एक अच्छा क्रिकेटर बनने में बल्कि एक अच्छा इंसान बनने में भी सहायक हुई। सचिन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके पिता के हाथ में एक डायरी है और वो सचिन को कुछ बताते और समझाते दिख रहे हैं।

सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने पिता के साथ ये फोटो शेयर की और ट्वीट में लिखा, ‘मेरे पिता प्यार करने वाले थे, सख्त नहीं थे। उन्होंने डरने की बजाय प्यार से काम लिया। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे लिए दुनिया का मतलब वही थे। उनकी सोच, मूल्य और पालन-पोषण के उनके विचार अपने समय से बहुत आगे थे। तुम्हारी याद आती है, बाबा।'

Also Read: Live Scorecard

सचिन के इस पोस्ट को देखकर फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं और वो भी कमेंट्स करके अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस समय सचिन के पिता बेशक इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन सचिन ने विश्व क्रिकेट पर दो दशक से भी ज्यादा जिस तरह से राज किया उसे देखकर वो जरूर गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। अगर तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स की बात करें तो सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट खेलते हुए 15921 रन बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 463 वनडे मैच खेलते हुए 18426 रन बनाए। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और शायद उनका ये रिकॉर्ड कभी नहीं टूटेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें